शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने छोड़ी पार्टी, बोले-नहीं कर सकता कांग्रेस की तारीफ

कट्टर हिंदुत्व के विचार को लेकर आगे बढ़ने वाली शिवसेना ने कभी उसकी सबसे बड़ी विरोधी पार्टी रही कांग्रेस के साथ हाथ मिलकर सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है।  इस फैसले के खिलाफ शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने शिवसेना की युवा सेना की इकाई और शिवेसना से इस्तीफा दे दिया है। रमेश सोलंकी का कहना है कि उनकी अंतरात्मा और विचारधारा कांग्रेस के साथ काम करने की अनुमति नहीं देती है।


रमेश सोलंकी ने कहा, 'मैं बालासाहेब ठाकरे का शिवसैनिक हूं और 12 साल की उम्र से ही शिवसेना में हूं। 21 साल से मेरा एक ही उद्देश्य रहा है और वह है 'कांग्रेस मुक्त भारत।' मेरे ट्विटर पर डेढ़ लाख ट्वीट्स हैं, जिनमें एक लाख से ज्यादा ट्वीट राहुल गांधी, सोनिया गांधी और उनके भ्रष्टाचार के विरोध में हैं। मैं आज उनकी तारीफ नहीं कर सकता।


इसी के साथ रमेश सोलंकी ने ट्विटर पर लिखा,'कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि श्री रामचंद्रजी का कोई अस्तित्व नहीं है, ऐसे लोगों के साथ मेरा बैठना नामुमकिन है। उद्धव ठाकरे जी को शुभकामनाएं, मैं दिल से हमेशा शिवसेना में ही रहूंगा।' इससे पहले सोलंकी ने ट्वीट किया था, 'पिछले कुछ दिनों से मेरा पक्ष जानना चाहते थे, लेकिन अब में अपनी बात साफ तरीके से कह रहा हूं। जो मेरे श्री राम का नहीं है, वो मेरे किसी काम का नहीं है।


ट्विटर पर यह भी लिखा ...


Popular posts
19 लोगों की मौत, मौके से 18 बड़े हथियार और दो ग्रेनेड समेत दो वाहन जब्त
Image
भारतीय मूल के 3 ड्राइवरों ने 41 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती; कोरोना से बिजनेस बंद हुआ तो कार बेचने की तैयारी में थे
ट्रम्प ने कहा- मैंने मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप भेजने गुजारिश की है, ताकि हम संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें
Image
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा- मास्क जरूर पहनें; ट्रम्प बोले- नहीं पहनूंगा, मैं राष्ट्राध्यक्षों और तानाशाहों से मिलता हूं, ये ठीक नहीं होगा
Image
कांग्रेस सरकार सब तबाह करके गई, मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहता : शिवराज