19 लोगों की मौत, मौके से 18 बड़े हथियार और दो ग्रेनेड समेत दो वाहन जब्त

 मैक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ स्थित मडेरा के कस्बे में शुक्रवार शाम गैंगवॉर हुआ। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अधिकारियों ने जानकारी शनिवार को दी। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मडेरा समुदाय में इस साल अब तक 5 लड़ाइयां हुई हैं। 


स्टेट अटॉर्नी जनरल ने पब्लिक सेफ्टी ऑफिस और मैक्सिकन सेना के साथ मिलकर ऐसे सशस्त्र समूहों का पता लगाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया, जिनमें अक्सर झड़पें होती रहती हैं।


खूनखराबे की शुरुआत शुक्रवार को हुई


रिपोर्ट के मुताबिक, खूनखराबे की शुरुआत शुक्रवार को तब हुई जब सिनालोआ कार्टेल से जुड़ा जेंटे न्यूब ग्रुप मडेरा में एक कार में था। ये सभी जुआरेज कार्टेल के ला लीनिया समूह द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए थे। अधिकािरयों ने मौके से 18 बड़े हथियार, एक छोटा और दो ग्रेनेड समेत दो वाहन जब्त किए हैं।



स्टेट अटॉर्नी जनरल ने पब्लिक सेफ्टी ऑफिस और मैक्सिकन सेना के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।


पिछले साल नवंबर में ला लीनिया ने 9 लोगों की हत्या की थी


मैक्सिकन सरकार ने बीते नवंबर में नौ मैक्सिकन-अमेरिकी लोगों की हत्या के लिए ला लीनिया कार्टेल को दोषी माना था। मारे गए सभी लोग अमेरिकी सीमाई राज्य सोनोरा और चिहुआहुआ राज्य के एक ग्रामीण इलाके से गुजर रहे थे।


Popular posts
ट्रम्प ने कहा- मैंने मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप भेजने गुजारिश की है, ताकि हम संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें
Image
कांग्रेस सरकार सब तबाह करके गई, मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहता : शिवराज
न्यूयॉर्क के हर मोहल्ले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति, कई परिवार तबाह; हाउसिंग अथॉरिटी के रिटायर कर्मचारी ने वायरस से तीन पुराने दोस्त खोए, पत्नी और बेटी बीमार हैं
राजगढ़ कलेक्टर और एसडीएम को हटाया गया; राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा की नियुक्ति रद्द की गई