महाराष्ट्र में गुरुवार से ठाकरे राज शुरू हो रहा है। उद्धव ठाकरे आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे शपथ लेंगे। इसके बाद उद्धव रात 8 बजे सहयाद्री गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने उद्धव को पत्र लिखा- शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ऐसे वक्त में साथ आईं, जब देश भाजपा से पैदा हुए खतरों का सामना कर रहा है। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन और आमंत्रण पत्र के जरिए कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था।
उद्धव के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी यानी शिवसेना, कांग्रेस-राकांपा के दो-दो यानी 6 मंत्री शपथ लेंगे। अजित पवार मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। शरद पवार के करीबी छगन भुजबल और जयंत पाटिल को मंत्री पद की शपथ दिलवाई जा सकती है। कांग्रेस ने बालासाहेब थोराट का नाम मंत्री पद के लिए भेजा है। अशोक चह्वाण और पृथ्वीराज चह्वाण में से किसी को एक स्पीकर बनाया जा सकता है। कांग्रेस ने फैसला किया है कि जो पहले राज्य में मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वे मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे।
राकांपा को डिप्टी सीएम, कांग्रेस को स्पीकर पद मिलेगा
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि 3 दिसंबर से पहले विश्वासमत हासिल करना जरूरी है और मंत्रिमंडल का बाकी विस्तार इसके बाद ही किया जाएगा। पटेल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में एक ही डिप्टी सीएम होगा। हालांकि, अजित पवार के सवाल पर वे कुछ नहीं बोले। इसलिए माना जा रहा है कि अजित को पार्टी ने हाशिये पर रख दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जयंत पाटिल अगले उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। पटेल के मुताबिक, कांग्रेस को स्पीकर का पद दिया गया है। विधानसभा में एक डिप्टी स्पीकर भी होगा, ये पद राकांपा के पास गया है।