सेल्फी का मजेदार हिंदी वर्जन देने के बाद अब अमिताभ बच्चन ने यह बताया है कि ट्विटर यूजर को हिंदी में क्या कहेंगे। उन्होंने इसे उदाहरण के साथ समझाया है और हंसते-हंसते आंसू निकल आने वाली इमोजी का इस्तेमाल भी किया है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जो लेख लिखे, वो लेखक। जो ट्वीट लिखे, वो ट्वीखक। हास्य रस से भिगोया हुआ...परिपूर्ण।"
सेल्फी के हिंदी वर्जन के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर यूजर का हिंदी मतलब बताया, लिखा- जो ट्वीट लिखे, वो ट्वीखक