रियलमी 6 में सिंगल और 6 प्रो में मिलेगा डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा, बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी

रियलमी 5 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें दो स्मार्टफोन रियलमी 6 और 6 प्रो शामिल हैं। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन में मिलने वाले खास फीचर्स को ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड किया। फोन में पंच होल सेल्फी कैमरा सेटअप समेत 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इनकी एडवांस्ड बुकिंग के लिए रियलमी ने ब्लाइंड सेल आयोजित की है, इसमें 1000 रुपए देकर लॉन्चिंग से पहले ही फोन बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को गिफ्ट और डिस्काउंट भी दिए जा रहा है। रियलमी इंडिया ने हाल ही में सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।


चीनी टिस्पस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की अपकमिंग रियलमी फोन की रेंडर इमेज
चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की अपकमिंग रियलमी फोन की रेंडर इमेज


टीजर पेज के मुताबिक फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स




  1.  



    • रियलमी की ऑफिशियल साइट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, फोन में 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो अल्ट्रा क्लियर पिक्चर क्वालिटी मुहैया कराएगा।

    • इसमें 20x जूम सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बदौलत दूर से भी क्लियर शॉट्स लिए जा सकेंगे। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस शामिल हैं।

    • सबसे खास बात यह है कि रियलमी 6 में एक पंच होल कैमरा मिलेगा जबकि रियरमी 6 प्रो में दो पंच होल सेल्फी कैमरे होंगे।

    • फोन में 90 हर्ट्ज फुल एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह सुपर शार्प और सुपर विविड विजुअल एक्सपीरियंस देगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 50 फीसदी तेज है।

    • पेज के मुताबिक, फोन की बैटरी 30 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करती है। कंपनी ने बताया कि जहां 10W चार्जर से फोन 15 मिनट में 12% और 18W चार्जर से फोन 15 मिनट में 25% चार्ज होता है, वहीं रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन 30W चार्जर से 15 मिनट में 40% तक चार्ज हो जाता है।


     




  2. कंपनी आयोजित की ब्लाइंड ऑर्डर सेल


     


     



     


     


    लॉन्चिंग से पहले लोगों का रुझान जानने के लिए रियलमी ने ब्लाइंड ऑर्डर सेल आयोजित की है। इसमें 26 फरवरी से 4 मार्च तक एक हजार रुपए देकर कस्टमर फोन की एडवांस्ड बुकिंग कर सकेंगे। बाकी का अमाउंट 15 मार्च तक जमा करना होगा।


     




  3. ब्लाइंड सेल ऑफर


     


     



     


     


    ब्लाइंड सेल में रियलमी 6 स्मार्टफोन बुक करने पर फोन के साथ रियलमी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा जबकि रियलमी 6 प्रो बुक करने पर रिेयलमी वायरलेस बड्स खरीदने के लिए 1,000 रुपए का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। यह कूपन 16 मार्च को कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट होगा।


     




  4. 599 रुपए का है लॉन्चिंग इवेंट टिकट


     


     



     


     


    लॉन्चिंग इवेंट में भाग लेने के लिए रियलमी ने 599 रुपए का टिकट रखा है। एक टिकट में एक व्यक्ति ही इवेंट में एंट्री ले सकेगा। इवेंट में आए हर मेंबर को 2500 रुपए के गिफ्ट दिया जाएगा।




Popular posts
19 लोगों की मौत, मौके से 18 बड़े हथियार और दो ग्रेनेड समेत दो वाहन जब्त
Image
ट्रम्प ने कहा- मैंने मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप भेजने गुजारिश की है, ताकि हम संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें
Image
कांग्रेस सरकार सब तबाह करके गई, मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहता : शिवराज
न्यूयॉर्क के हर मोहल्ले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति, कई परिवार तबाह; हाउसिंग अथॉरिटी के रिटायर कर्मचारी ने वायरस से तीन पुराने दोस्त खोए, पत्नी और बेटी बीमार हैं
राजगढ़ कलेक्टर और एसडीएम को हटाया गया; राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा की नियुक्ति रद्द की गई